Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद बोले अन्ना, केजरीवाल सारे सिद्धांत भूल चुके हैं

शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद बोले अन्ना, केजरीवाल सारे सिद्धांत भूल चुके हैं

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद कहा कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के नशे में सारे सिद्धांत भूल गए हैं. अरविंद केजरीवाल का कड़ा विरोध करते हुए उन्होंने कहा- अरविंद केजरीवाल ने जो भी किया मैं कभी उसका समर्थन नहीं करूंगा, उन्होंने मेरी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

Advertisement
  • April 7, 2017 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद कहा कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के नशे में सारे सिद्धांत भूल गए हैं. अरविंद केजरीवाल का कड़ा विरोध करते हुए उन्होंने कहा- अरविंद केजरीवाल ने जो भी किया मैं कभी उसका समर्थन नहीं करूंगा, उन्होंने मेरी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
 
गौरतलब है कि शुंगलू कमेटी कि रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएम केजरीवाल ने कानून तोड़ा और वित्तीय अनियमित्ताएं की. रिपोर्ट सामने आने के बाद अन्ना हजारे ने कहा- इस रिपोर्ट से मुझे बहुत दुख पहुंचा क्योंकि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अरविंद मेरे साथ था. मुझे युवा और शिक्षित अरविंद से काफी उम्मीदें थीं. मुझे लगा था कि युवा उन्हें पसंद करेंगे और हम एक भ्रष्टाचार मुक्त देश बना पाएंगे लेकिन उन्होंने मेरी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. 
 
अन्ना हजारे ने कहा- दिल्ली सरकार ने जिस तरह सारे नियमों को तोड़ा उसका मैं कभी समर्थन नहीं करूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह का व्यवहार समाज और देश को कमजोर करेगा

 

Tags

Advertisement