नई दिल्ली: यूपी में योगी सरकार के किसानों की कर्ज माफी फैसले के बाद यह मांग अब कई राज्यों में उठने लगी है. दरअरसल, यूपी के बाद अब महाराष्ट्र में भी किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा गरम हो चुका है.
महाराष्ट्र में विपक्ष मांग कर रही है कि राज्य में किसानों का कर्ज माफ हो. किसानों की कर्ज माफी को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. आज विधानसभा का बजट सेशन का आखिरी दिन है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली कैबिनेट पर कल कई अहम मद्दों पर चर्चा हुई. करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में किसानों के कर्जमाफी को लेकर बड़े फैसले लिए गए. योगी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए 1 लाख रुपए तक के कर्ज माफ करने का फैसला किया है. करीब 86 लाख किसानों का एक लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा, हालांकि इस फैसले से सरकार पर 36 हजार करोड़ का बोझ आ गया है.