Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Anand Piramal Wedding Photo Video: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के शादी की देखिए फोटो और वीडियो

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Photo Video: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के शादी की देखिए फोटो और वीडियो

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Photo Video: साल 2018 की सबसे ग्रैंड शादी 12 दिसंबर को मुंबई में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की हुई. एक से बढ़कर एक बॉलीवुड स्टार्स इस शादी में शामिल हुए. वहीं ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की फोटो और वीडियो भी अब सामने आना शुरु हो गए है.

Advertisement
anand piramal isha ambani wedding photos and video viral on internet
  • December 13, 2018 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के अमीर नंबर 1 मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर को पीरामल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. उदयपुर के शाही उदयपुरविलास में भव्य संगीत सेरेमनी के बाद मुंबई में अपने मैशन एंटीला में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की रस्में हुई. बॉलीवुड स्टार्स, खेल जगत, पॉलिटिश्यन और नामी बिजनैसमैन इस शादी में शामिल हुए.

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की इस ग्रैंड शादी की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए है. व्हाइट गोल्ड लहंगे में दुल्हन बनीं ईशा अंबानी काफी खूबसूरत नजर आई. व्हाइट गोल्ड लहंगे के साथ उन्होंने गुजराती लाल चुनरी ओढ़ी, वहीं हाथों की मेहंदी का रंग साफ बता रहा है कि आनंद पीरामल उनसे कितना प्यार करते है. एक तरफ जहां ईशा अंबानी दुल्हन बनीं कहर ढा रही थी तो दूसरी तरफ आनंद पीरामल भी दूल्हे के रुप में जंच रहे थे.

शादी की फोटो में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल काफी खुश नजर आ रहे है. एक दूसरे का हाथ पकड़े ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है. शादी के बाद अब मुंबई के ग्रैंड जियो गार्डन में मुकेश अंबानी नई जोड़ी के लिए रिसेप्शन पार्टी देंगे. पार्टी एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट की तरह होगी जहां बॉलीवुड सितारों का एक बार फिर जमघट देखने को मिलेगा. संगीत सेरेमनी में जहां सभी सितारों ने परफॉर्म किया था वहीं अब रिसेप्शन पार्टी में इनके परफॉर्म करने की उम्मीद है.

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Highlights: एक दूसरे को वरमाला डालते नजर आ रहे ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का वीडियो

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Reception Date: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल का 14 दिसंबर को मुंबई में होगा रिसेप्शन, इस ड्रेस कोड़ में नजर आएंगे सभी

https://www.instagram.com/p/BrS6pWbjUT2/

https://www.instagram.com/p/BrTBEFglor-/

https://www.instagram.com/p/BrTBqC6jw1D/

https://www.instagram.com/p/BrTAb8ojrku/

Tags

Advertisement