Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JIO यूजर्स के लिए बुरी खबर, TRAI के आदेश के बाद वापस होगा समर सरप्राइज ऑफर

JIO यूजर्स के लिए बुरी खबर, TRAI के आदेश के बाद वापस होगा समर सरप्राइज ऑफर

अगर आप भी जियो प्राइम टाइम के एक्टेंशन की खबर से खुश थे और उसे बढ़ाने की सोच रहे थे तो आपके लिए बुरी खबर है.

Advertisement
  • April 6, 2017 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अगर आप भी जियो प्राइम टाइम के एक्टेंशन की खबर से  खुश थे और उसे बढ़ाने की सोच रहे थे तो आपके लिए बुरी खबर है. टेलिकॉम रेगुलेट्री बोर्ड यानी ट्राई ने जियो से कहा है कि वो अपना प्राइम टाइम ऑफर आगे नहीं बढ़ा सकते. यानी ग्राहकों को जियो प्राइम टाइम में शामिल होने के लिए जो 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था अब वो नहीं दिया जाएगा.
 
गौरतलब है कि जियो ने पहले एलान किया था कि 31 मार्च के बाद जियो फ्री सर्विस देना बंद करेगा. इसके अलावा जियो प्राइम सर्विस लेने के लिए भी 31 मार्च आखिरी दिन था लेकिन बाद में जियो ने ये डेडलाइन बढ़ाकर 15  दिन और आगे कर दी. 
 
31 मार्च की शाम को जियो ने कहा कि जो ग्राहक किसी कारण से 31 मार्च तक जियो प्राइम सर्विस नहीं ले सके हैं वो 15 अप्रैल तक 99 रूपये देकर जियो प्राइम सर्विस ले सकते हैं. इसके बाद वो जरूरत के हिसाब से 303 रूपये या कंपनी का कोई भी प्लान ले सकते हैं.    

Tags

Advertisement