Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जब माल्या को भगा सकती है एयरलाइंस तो गायकवाड़ की उड़ान पर बैन क्यों: शिवसेना

जब माल्या को भगा सकती है एयरलाइंस तो गायकवाड़ की उड़ान पर बैन क्यों: शिवसेना

आज शिवसेना ने एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई करने वाले सासंद रवींद्र गायकवाड़ की हवाई यात्रा पर लगे बैन का मुद्दा लोकसभा में उठाया तो वहीं गायकवाड़ ने इस मामले में अपनी सफाई भी दी. इस मामले पर राजनीति लगातार गरमाती जा रही है.

Advertisement
  • April 6, 2017 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : आज शिवसेना ने एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई करने वाले सासंद रवींद्र गायकवाड़ की हवाई यात्रा पर लगे बैन का मुद्दा लोकसभा में उठाया तो वहीं गायकवाड़ ने इस मामले में अपनी सफाई भी दी. इस मामले पर राजनीति लगातार गरमाती जा रही है.
 
शिवसेना ने अपने सांसद गायकवाड़ का समर्थन करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में असली गुनहगार एयर इंडिया ही है और पार्टी सासंद को जबरदस्ती टारगेट किया जा रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मामले में कहा, ‘रवींद्र गायकवाड़ ने कोई गुनाह नहीं किया है, असली गुनहगार एयर इंडिया ही है. सभी एयरलाइन्स मिलकर गायकवाड़ को टारगेट कर रही हैं. किसी के दबाव में ऐसा किया जा रहा है और इसके पीछे कौन है इसका भी जल्द पता चल जाएगा.’
 
संजय राउत ने गायकवाड़ का पक्ष लेते हुए कहा कि वह बेगुनाह हैं और वह कोई आतंकवादी तो है नहीं जो उनकी उड़ान पर रोक लगा दी गई है. राउत ने कहा, ‘एयरलाइन्स कंपनियों ने ही विजय माल्या को भगाया है, माल्या की उड़ान पर जब बैन नहीं लगाया गया तो गायकवाड़ के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है, जो देश को लूट कर जाता है उसे भगा दिया जाता है और जिसने कोई गुनाह नहीं किया उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है.’
 
 
शिवसेना नेता ने कहा कि एयर इंडिया के विमान में जो कुछ भी हुआ उसके बारे में गायकवाड़ ने सब कुछ संसद में बता दिया है और वही सच है, गायकवाड़ ने जो भी कहानी बताई है वह सच है. 
 
शिवसेना ने रवींद्र गायकवाड़ की उड़ान पर लगाई रोक को लेकर केंद्र सरकार को अल्टीमेटम तक दे डाला है. पार्टी ने कहा है कि अगर केंद्र इस मुद्दे का 10 अप्रैल तक कोई हल नहीं निकालती है तो शिवसेना एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होगी.

Tags

Advertisement