हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का आगाज हो चुका है. पहला मैच आईपीएल सीजन 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और रनरअप टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 35 रनों से जीत दर्ज कर सीजन 10 में विजयी आगाज किया. इसके साथ ही हैदराबाद के गेंदबाज आशिष नेहरा ने आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
पहले मैच में हैदराबाद की तरफ से नेहरा ने दो विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 विकेट अपने नाम कर रिकॉर्ड कायम किया है. आईपीएल 2017 के उद्घाटन मैच में विपक्षी टीम के बल्लेबाज श्रीनाथ अरविन्द को अपना शिकार बनाकर उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की.
कम समय में बनाया रिकॉर्ड
आशीष नेहरा ने 100 विकेट का कारनामा बहुत कम समय में पूरा किया है. नेहरा ने 83 मैचों में ही 100 विकेट पूरे किए हैं. इसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम आता है. जहीर ने 89 मैचों में 92 विकेट हासिल किए हैं.
बता दें कि दिल्ली के इस खिलाड़ी ने आईपीएल की शुरुआत 2008 में मुंबई इंडियंस टीम के साथ की. जिसके बाद वह दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े. फिर चेन्नई सुपर किंग्स टीम का भी हिस्सा रहे. इसके बाद अब वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं.