उफा में जारी भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय बातचीत से पहले सीमा पर तनाव जारी है. गुरुवार को कश्मीर में सीमा पार से फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया. आज इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सीमा पर जवानों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
नई दिल्ली. उफा में जारी भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय बातचीत से पहले सीमा पर तनाव जारी है. गुरुवार को कश्मीर में सीमा पार से फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया. आज इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सीमा पर जवानों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
दिल्ली और बारामुला में दी गयी आखिरी सलामी
गुरुवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला में सरहद पार से हुई फायरिंग में शहीद जवान कृष्ण कुमार दुबे ने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी. शुक्रवार सुबह दिल्ली और बारामुला में कृष्ण को आखिरी सलामी दी गयी. कृष्ण कुमार दुबे जमशेदपुर के कीताडीह का रहने वाला था. कृष्ण कुमार की शहादत की खबर जैसे ही उनके गांव तक पहुंची, उनके घर और गांव में मातम पसर गया. उनके घर पर सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी है. शहीद कृष्ण कुमार के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं शहीद की मां का बहुत ही बुरा हाल है.