नई दिल्ली : आप भी अगर अपने पुराने स्मार्टफोन से परेशान आ गए हैं और एक नया स्मार्टफोन लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास हो सकती है, हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने वी 5 प्लस का स्पेशल आईपीएल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है.
कंपनी ने आईपीएल की ओपनिंग सेरिमनी और पहली मैच से एक दिन पूर्व इसे लॉन्च किया. गौरतलब है की कंपनी ने जनवरी में वीवो वी 5 को लॉन्च किया था जिसकी कीमत अभी 27,980 रुपए है. वीवो वी 5 प्लस आईपीएल एडिशन इससे थोड़ा सा अलग है. आईपीएल एडिशन वाले इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर आईपीएल का लोगो बनाया गया है.
जहां तक बात की जाए इसके फीचर्स की तो अन्य स्पेसिफिकेशंस वीवो वी 5 प्लस जैसे ही हैं. अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए फीचर्स को एक बार अच्छे से पढ़ लें.
आइए डालें वीवो वी 5 प्लस के फीचर्स पर एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले (1080*1920) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 2GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का बैक कैमरा के साथ सेल्फी लवर्स के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3055mAh की बैटरी दी गई है. के फीचर्स पर एक नजर.
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो सपोर्ट करता है.
7) सुरक्षा के लिहाज से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
बता दें की यह स्मार्टफोन 10 अप्रैल से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अन्य रीटेल स्टोर्स पर मिलने लगेगा, फिलहाल इसकी कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया गया है.