नई दिल्ली: डेविस कप के लिए दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को बाहर कर दिया गया है. इसके लिए रोहन बोपन्ना को तरजीह दी गई है.
उज्बेकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 7 से 9 अप्रैल के बीच होने वाले एशिया ओसियाना डेविस कप मुकाबले के लिए भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने पेश की जगह बोपन्ना को चुना है. जिसके चलते पेस को आज टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
इस चयन को लेकर भूपति ने कहा कि उनका ध्यान फिलहाल सभी तीनों अंकों को जीतने पर है. अब वह टीम चयन और युगल मैच को लेकर किसी भी तरह की फिजूल की बातों में नहीं पड़ना चाहते. विश्व रैंकिंग में बोपन्ना अभी पेस से 34 स्थान आगे हैं. बोपन्ना 23वें स्थान काबिज हैं.
27 सालों में पहली बार
बोपन्ना का चयन हो जाने के बाद वह और बालाजी युगल मैच में फारूख दुस्तोव और संजार फायजीव के खिलाफ भिड़ेंगे. बता दें कि 1990 में पेस ने जयपुर में डेविस कप में पदार्पण किया था. उस समय उन्होंने जापान का सामना किया था. अब 27 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब उनको फार्म के आधार डेविस कप टीम से बाहर किया गया.
डेविस कप में पेस ने 42 युगल मुकाबले अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जीत के मामले में इटली के दिग्गज निको पीटरांजेली की बराबरी भी कर ली है. वहीं डेविस कप इतिहास में सबसे ज्यादा युगल मैच जीतने के रिकार्ड को अपने नाम करने से पेस सिर्फ एक जीत से दूर हैं.