पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में दूसरा मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला आज यानि 6 अप्रैल को रात 8 बजे से शरू होगा.
आईपीएल का दूसरा मुकाबला पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में ये भिडंत होगी. पुणे की कप्तान इस बार महेंद्र सिंह धोनी की बजाय ऑस्ट्रेलिया के स्टिव स्मिथ के हाथों में है. वहीं मुंबई की कमान चोट से उभरकर आए रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी.
आईपीएल इतिहास में पहली बार
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में बगैर कप्तानी के मैदान पर खेलने उतरेंगे. वहीं विपक्षी टीम मुंबई में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे. बता दें कि आईपीएल के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 35 रनों से मात दी.
पुणे में है दम
पुणे की टीम में कप्तान स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इसके साथ ही धोनी, मनोज तिवारी, रहाणे से भी बल्लेबाजी क्रम में काफी मजबूत देखने को मिलेगी. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी गेंदबाजों की भरमार है. आर अश्विन भी अपनी फिरकी का कमाल दिखा सकते हैं.
मुंबई भी नहीं किसी से कम
दूसरी ओर मुंबई की टीम में रोहित शर्मा, सौरभ तिवारी जैसे बल्लेबाज मौजूद है. वहीं पोलार्ड जैसे खिलाड़ी अगर क्रीज पर जम जाए तो विपक्षी टीम के छक्के छुड़ाने को काफी है. गेंदबाजी में हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा से टीम को काफी उम्मींदे हैं.
मुंबई इंडियंस टीम में इनमें से 11 खिलाड़ी खेलेंगे-
हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, लसिथ मलिंगा, मिशेल जॉनसन, रोहित शर्मा, लैंडल सिमंस, किरॉन पोलार्ड, अंबाती रायडू, विनय कुमार, टिम साउथी, सौरभ तिवारी, कर्ना शर्मा, जोस बटलर, मिशेल मैक्क्लेनाघन, निकोलस पुरेन, जसप्रित बूमरा, श्रेयस गोपाल, सिद्धेश लाड, हार्दिक पांड्या, जगदीश सुचित, जितेश शर्मा, एसाला गुणारत्ने, कृनाल पंड्या, दीपक पुनिया और कुलवंत खेजरोलिया.
राइजिंग पुणे सुपरजाइन्टस टीम में इनमें से 11 खिलाड़ी खेलेंगे-
मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, रजत भाटिया, रविचंद्रन अश्विन, अशोक डिंडा, इमरान ताहिर, जयदेव उनादकट, अंकित शर्मा, डैनियल क्रिश्चियन, उस्मान ख्वाजा, मयंक अग्रवाल, बेन स्टोक्स, फाफ डू प्लेसी, ईश्वर पांडे, एडम ज़ांपा, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, राहुल चहर, सौरभ कुमार, मिलिंद टंडन, बाबा अपराजित, दीपक चहर, अंकुस बैंस, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल त्रिपाठी.