भिवाड़ी: भिवाड़ी में हरियाणा राजस्थान की सीमा पर कबाड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग ने कुछ ही देर में काफी फैळ चुका है. फिलहाल आग के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हो सका है.
खबर के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए राजस्थान के भिवाड़ी, खुशखेड़ा और हरियाणा के रेवाड़ी, नूहं से करीब एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची. जिसके बाद काफी मशक्क्तों से आग पर काबू पाया है.
बता दें घटना स्थल पर जस्थान के बोर्डर हरियाणा की सिमा में करीब एक किलोमीटर के दायरे में 5 पैट्रोल पम्प है करीब एक दर्जन से अधिक कबाड़े के बड़े-बड़े गोदाम है और एक दर्जन से ज्यादा निजी कॉलोनियां है जहाँ किरायेदार रहते है. इसके अलावा जिस समय घटना हुई उस समय पैट्रोल पम्प में करीब 40 हजार लीटर पैट्रोल व 60 हजार लीटर डीजल था अगर आग पम्प तक पहुच जाती तो बहुत ही बड़ा हादसा हो सकता था.
खबर यह भी है कि कबाड़े के गोदाम और पैट्रोल पम्प के बीच मौजूद NH71B को करीब एक घंटे के लिए रोक कर आग पर काबू पाया गया है. बहरहाल अभी आग पर काबू पा लिया गया है.