Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MCD चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, EC ने चार उम्मीदवारों का नामांकन किया रद्द

MCD चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, EC ने चार उम्मीदवारों का नामांकन किया रद्द

दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर इनदिनों प्रचार जोरों पर हैं. सबी पार्टियां अपना-अपना दम आजमाने में लगी हुई हैं. इस बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, दिल्ली चुनाव आयोग ने बीजेपी के चार प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए हैं.

Advertisement
  • April 6, 2017 4:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर इनदिनों प्रचार जोरों पर हैं. सबी पार्टियां अपना-अपना दम आजमाने में लगी हुई हैं. इस बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, दिल्ली चुनाव आयोग ने बीजेपी के चार प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए हैं.
 
खबर के अनुसार दिल्ली चुनाव आयोग ने ईस्ट विनोद नगर, किशनगंज, अबुल फजल और बापरौला सीटों से बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए हैं, क्योंकि इनके नामांकन पत्र सही तरीके से नहीं भरे गए थे. जिससे बिना चुनाव लड़े बीजेपी चार सीटों से हार गई है. क्योंकि तीन तारीख को  नामांकन भरे जाने की आखिरी तारीख थी. 
 
दरअसल, चुनाव आयोग ने आठ सीटों पर बीजेपी के नामांकन रद्द किया है. जिसमें से चार सीटों का कोई कवरिंग उम्मीदवार भी नहीं था. जबकि बाकी के चार सीटों पर कवरिंग प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए हैं. जिससे बीजेपी का खतरा टल गया है. वहीं खबर यह भी है कि जिन सीटों पर बीजेपी बाहर हो गई है वहां से बीजेपी किसी निर्दलीय को समर्थन देगी और किसी निर्दलीय के पक्ष में ही प्रचार करेगी.

Tags

Advertisement