सिर्फ 1 रुपए में चाहिए फोन तो हो जाएं तैयार, सुबह 10 बजे से शुरू होगा Xiaomi का Mi Fan Festival

मोबाइल फोन कंपनी शियोमी 6 अप्रैल को एमआई फैन फेस्टिवल शुरू कर रहा है. एक रुपए वाली इस सेल में यूजर्स काफी कुछ जीत सकते हैं. MI की इस सेल में स्मार्टफोन्स, फिटनेस बैंड और असेसरीज आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं.

Advertisement
सिर्फ 1 रुपए में चाहिए फोन तो हो जाएं तैयार, सुबह 10 बजे से शुरू होगा  Xiaomi का Mi Fan Festival

Admin

  • April 6, 2017 3:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मोबाइल फोन कंपनी शियोमी 6 अप्रैल को एमआई फैन फेस्टिवल शुरू कर रहा है.  एक रुपए वाली इस सेल में यूजर्स काफी कुछ जीत सकते हैं.  MI की इस सेल में  स्मार्टफोन्स, फिटनेस बैंड और असेसरीज आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं.
 
एक रुपए में मिलेगा रेडमी नोट 4-
 
इस फ्लैश सेल में आप सिर्फ एक रुपए में रेडमी नोट 4 खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी और रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सेल 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी. ऑफर के तहत 20 रेडमी नोट 4 फोन बेचे जाएंगे. इसके अलावा दोपहर 2 बजे शुरू होने वाली सेल में 40 एमआई बैंड और 10000 mAh के 50 पावर बैंक भी एक रुपए में बेचे जाएंगे.
 
SBI कार्ड से पेमेंट करने पर अलग से मिलेगा डिस्काउंट-
 
अगर आप एसबीआई यूजर हैं तो 5 हजार रुपए की खरीदारी पर आप लोगों को 5 फीसदी का अलग से डिस्काउंट दिया जाएगा.
 
इसके साथ ही शाओमी मी फैन फेस्टिवल में रेडमी 4ए को खरीदने का मौका भी दिया जाएगा. इसकी सेल दोपहर 12 बजे होगी.  फेस्टिवल के दौरान मी एयर प्यूरिफायर 2 पर 500 रुपये की छूट दी जाएगी. साथ ही 10000 एमएएच पावर बैंक पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी.
 
एमआई मैक्स प्राइम पर  0% इंट्रेस्ट ईएमआई ऑफर-
 
शियोमी रेडमी 3S प्राइम, एमआई मैक्स प्राइम और शियोमी एमआई 5 भी बेच जाएंगे. अगर आप शियोमी रेडमी 3S प्राइम खरीदते हैं तो आप 100 रु. में सॉफ्ट केस खरीद सकते हैं, जिसकी ऑरिजनल कीमत 349 रु. है. इसके अलावा एमआई मैक्स प्राइम पर 0% इंट्रेस्ट में ईएमआई ऑप्शन भी अवेलेबल है. शियोमी स्मार्टफोन खरीदने पर आपको एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज इंश्योरेंस में भी 200 रु. की छूट मिलेगी.
 
बता दें कि शियोमी अब तक 10 लाख से ज्यादा रेडमी नोट 4 बेच चुका है. कंपनी का दावा है कि उसने हर 4 सेकंड में 1 हैंडसेट बेचा है.  31 मार्च से कंपनी ने इस हैंडसेट के प्री-ऑर्डर लेने शुरू किए थे.

Tags

Advertisement