Mizoram Election Commission ECI Official Results 2018 Highlights: मिजोरम में चुनाव आयोग ने नतीजे घोषित कर दिए हैं. एमएनएफ 26 सीटें जीती है और उसके नेता जोरमथांगा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 40 सीटों वाली मिजोरम विधानसभा में कांग्रेस के मात्र 5 कैंडिडेट जीते. निवर्तमान सीएम लल थनहवला दो सीटों से लड़े थे और दोनों से हार गए हैं. बीजेपी ने 1 सीट जीतकर अपना खाता खोला है. 8 निर्दलीय को भी जीत मिली है.
आइजोल: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग ने 40 विधानसभा सीटों वाले मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को 26 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी घोषित किया है जिसके नेता जोरमथांगा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. वहीं कांग्रेस को 5 सीट, बीजेपी को 1 सीट और निर्दलीय को 8 सीट मिले हैं. कांग्रेस के सीएम ललथनहवला दो सीटों से लड़े थे और दोनों ही सीट पर हार गए हैं.
एमएनएफ राष्ट्रीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाले एनडीए के साथ है. हालांकि भाजपा ने एक सीट जीतकर यहां अपना खाता खोला है. लाल थनहवला की अगुवाई में दस साल से सरकार चला रही कांग्रेस को मिजोरम में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. पी. ललथनहवला चंफाई साउथ और सेरछिप दोनों सीटों से हार का सामना करना पड़ा है. दस साल बाद एमएनएफ फिर से सत्ता पर काबिज होगी.