RCBvsSRH: सनराइजर्स हैदराबाद का जीत से आगाज, बेंगलुरु को दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का आगाज हो चुका है. पहला मैच आईपीएल सीजन 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और रनरअप टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया.

Advertisement
RCBvsSRH: सनराइजर्स हैदराबाद का जीत से आगाज, बेंगलुरु को दी मात

Admin

  • April 5, 2017 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का आगाज हो चुका है. पहला मैच आईपीएल सीजन 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और रनरअप टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हैदराबाद ने 35 रनों से मात दी.
 
 
इससे पहले मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. हैदराबाद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु के सामने 208 रनों का टारगेट रखा है. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने आई बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 172 रनों पर ही सिमट गई.
 
क्रिस गेल आउट
बेंगलुरु को पहला झटका मनदीप सिंह के रूप में लगा. 52 रनों के स्कोर पर मनदीप 24 रन बनाकर राशिद का शिकार बन बैठे. इसके बाद 60 रनों के स्कोर पर दुसरे विकेट के रूप में बेंगलुरु को क्रिस गेल के रूप में तगड़ा झटका लगा. गेल 32 रन बनाकर दीपक हुड्डा की गेंद पर वार्नर को कैच थमा बैठे.
 
116 रनों के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में केदार जाधव रन आउट हो गए. जाधव ने 16 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. जल्द ही 126 रनों के स्कोर पर बेंगलुरु को चौथा झटका भी लग गया. ट्रैविस हेड 30 बनाकर राशिद खान की गेंद पर युवराज सिंह को कैच थमा बैठे.
 
आधी टीम पैवेलियन
बेंगलुरु की टीम अभी चौथे झटके से उभरी भी नहीं थी कि टीम का पांचवा विकेट भी गिर गया. 128 रनों के स्कोर पर सचिन बेबी महज 1 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. इसके बाद 154 रनों के स्कोर पर टीम का छठा विकेट भी गिर गिया. स्टुअर्ट बिन्नी 11 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन गए.
 
नेहरा ने दिए झटके
झमाझम विकेट की कतार में 156 रनों के स्कोर पर सातवां विकेट भी गिर गया. शेन वाटसन 22 रन बनाकर आउट हो गए. वाटसन को हेनिक्स ने आशिष नेहरा की गेंद पर कैच किया. इसके अगली ही गेंद पर नेहरा ने अरविंद को बिना खाता खोले बोल्ड कर चलता किया. इसके साथ ही नेहरा ने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए.
 
नौवें विकेट के रूप में टाइमल मिल्स 6 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. और आखिरी विकेट के रूप में 3 रन बनाकर चहल आउट हुए.
 
टीम आरसीबी-
शेन वॉटसन (कप्तान), क्रिस गेल, एस अरविंद, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, मनदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, टाइमल मिल्स, सचिन बेबी, अनिकेत चौधरी और ट्रेविस हेड.
 
टीम सनराइजर्स हैदराबाद-
डेविड वॉर्नर (कप्तान), युवराज सिंह, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, बिपुल शर्मा, बीजे कटिंग, शिखर धवन, हेनरिक्स, दीपक हूडा और भुवनेश्वर कुमार.

Tags

Advertisement