नई दिल्ली: दुनिया भर में कार की लीडिंग कंपनियों में से एक जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में फिर एक बार शानदार कार उतारा है. जी हां, मर्सिडीज बेंज ने अपने एक्स-क्लास मॉडल का ‘कॉनसर्स एडिशन’ पेश किया है, जिसकी कीमत करीब 1.32 बताई जा रही है.
कंपनी की तरफ से जारी बयान में यह बताया गया कि कॉनसर्स एडिशन बाजार में एस-350डी और एस-400 दोनों मॉडल में उपलब्ध रहेगा. अभी ये कार पुणे के शो रूम में उपलब्ध है. वहां पर इसकी कीमत क्रमश: 1.21 करोड़ और 1.32 करोड़ बतायी जा रही है.
कपंनी के मुताबिक, इसकी खासियत ये है कि इसमें एस-350डी में डीजल इंजन और एस-400 में पेट्रोल इंजन हैं. आपको बता दें कि इस साल में कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली ये चौथी कार है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रोलैंड फोजर के मुताबिक, एस-क्लास कानसर्स एडिशन पूरी तरह भारत में निर्मित होगा. हम मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना चाहते हैं, इसलिए इसे पुणे के संयंत्र में ही पेश किया जाएगा.
आपको बता दें कि हाल ही में हाल ही में सरकार द्वारा बीएस-3 गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया है. इस प्रतिबंध पर मर्सिडीज ने समर्थन देते हुए कहा था कि ये कार निर्माता कंपनियों के लिए सबक की तरह होगा. मर्सिडीज ने कहा था कि ऑटो इंडस्ट्री को बीएस-3 बैन से सबक सीखना जरूरी है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बाजार में मर्सिडीज की ये नई कार कैसे धूम मचाती है.