योगगुरु स्वामी रामदेव के लिए कैलाश खेर ने अपने खास अंदाज में गाया ये शानदार गाना

योगगुरु स्वामी रामदेव को संयास लिए आज 22 साल हो गए हैं. आज से 22 साल पहले योग गुरू बाबा रामदेव ने घर त्यागने का मन बना लिया था. और अपनी पूरी जिंदगी देश के सेवा में देने का मन बना लिया था.

Advertisement
योगगुरु स्वामी रामदेव के लिए कैलाश खेर ने अपने खास अंदाज में गाया ये शानदार गाना

Admin

  • April 5, 2017 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: योगगुरु स्वामी रामदेव को  संयास लिए आज 22 साल हो गए हैं. आज से 22 साल पहले योग गुरू बाबा रामदेव ने घर त्यागने का मन बना लिया था. और अपनी पूरी जिंदगी देश के सेवा में देने का मन बना लिया था.

इस खास अवसर पर संगीतकार कैलाश खेर ने अपने अंदाज में गाना गाया है. कैलाश के इस गाने के बोल है ‘जब-जब धरती पर अन्याय, अत्याचार, अधर्म और पाप फैलगा, तब-तब धरती पर संत-महात्मा का अवतरण होते हैं.

गाने में आगे कैलाश खेर कहते हैं कि काल प्रतापी, योग प्रवर्तक आयुर्वेदाचारी बाबा रामदेव ने अपने योग के माध्यम से एक नए युग की शुरुआत की है. बाबा रामदेव ने अपने योग्य के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का जोश जगाया है.

बता दें कि कुछ दिन पहले राजपथ पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की रिहर्सल के दौरान एकदम अलग रंग में रंगे नजर आए. योग दिवस की रिहर्सल के दौरान राजपथ पर खासा आयोजन हुआ था. राजपथ योगपथ बन चुका था.

इस दौरान मंत्री, सांसद समेत हजारों लोग मौजूद थे. इसमें खास रहा रामदेव का नृत्य. योग की रिहर्सल के दौरान गायक कैलाश खेर ने गाना गाकर समां बांध दिया तो योगगुरु के थिरकते कदम देखकर लोग खुद को रोक नहीं पाए.

कैलाश खेर ने तब भी बाबा के स्वागत में ‘बम लहरी’ गाया था. इस गाने पर रामदेव के कदम थिरकने लगे. गाने की धुन पर योगगुरु ने नृत्य आसन कर लिया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी गाना गाया. रिहर्सल में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, सांसद मनोज तिवारी, मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थे.

Tags

Advertisement