नोटबंदी के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने जब्त किए 6.2 करोड़ के नकली नोट: गृह मंत्रालय

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही यह खबरें आ रही थीं कि बांग्लादेश के रास्ते 2000 के नकली नोट भेजे जा रहे हैं, अब इस खबर पर गृह मंत्रालय ने भी लिखित में जवाब दे दिया है.

Advertisement
नोटबंदी के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने जब्त किए 6.2 करोड़ के नकली नोट: गृह मंत्रालय

Admin

  • April 5, 2017 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही यह खबरें आ रही थीं कि बांग्लादेश के रास्ते 2000 के नकली नोट भेजे जा रहे हैं, अब इस खबर पर गृह मंत्रालय ने भी लिखित में जवाब दे दिया है.
 
राज्यसभा में आज इसी मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिखित में अपना जवाब सौंपा. मंत्रालय ने कहा कि भारतीय अर्धसैनिक बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने नोटबंदी के बाद बॉर्डर राज्यों से 2000 और 500 के 6.2 करोड़ के नकली नोट जब्त किए हैं. 
 
लिखित जवाब में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक बीएसएफ ने 7 लाख 56 हजार 2000 और 500 के नकली नोट अलग-अलग सीमाओं से जब्त किए हैं, तो वहीं NIA ने 2000 और 500 के नोट में 4 करोड़ 53 लाख और 54 हजार रुपए पकडे हैं. एनआईए और बीएसएफ के अलावा एनसीआरबी ने भी नोटबंदी के बाद 2000 और 500 के 1 करोड़ 62 लाख रुपए  के नकली नोट पकडे हैं. 
 
गृह मंत्रालय के मुताबिक जाली भारतीय नोटों के स्रोतों की विस्तृत जांच की जा रही है आज राज्य सभा में केंद्रीय गृह मंत्री ने आनन्द शर्मा और जया बच्चन के सवालों का जवाब भी दिया. गृह राज्य मंत्री किरन रिजीजू ने कहा कि अभी हाई क्वालिटी नोट सीमा पार से नहीं आ पा रहे हैं. कोई इस तरीके से नए 2000 की नोट को कॉपी नहीं कर सकता है.
 
रिजीजू ने कहा कि सीमा पार से नकली नोट न आ सके इसके लिए गृह मंत्रालय काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि सीमा पार से नकली नोट न आ सके इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां कड़े कदम उठा रही हैं. उधर आनंद शर्मा ने राज्य सभा में 2000 की नोट के नकली के 11 में से 7 सिक्योरिटी फ़ीचर कॉपी होने का मुद्दा उठाया. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि अभी तक एक भी सिक्योरिटी फीचर कॉपी नहीं हुए हैं. 

Tags

Advertisement