संसद में गूंजा विदेशी छात्रों पर हमले का मुद्दा, सुषमा बोलीं- जांच पूरी होने से पहले नहीं कह सकते ‘नस्लीय हमला’

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी मूल के छात्रों पर हुए हमलों को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफ्रीकी देशों के राजदूतों के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और हैरान कर करने वाला बताया है. सुषमा स्वराज ने बुधवार को लोकसभा में अफ्रीकी देशों के बयानों की कड़ी निंदा की.

Advertisement
संसद में गूंजा विदेशी छात्रों पर हमले का मुद्दा, सुषमा बोलीं- जांच पूरी होने से पहले नहीं कह सकते ‘नस्लीय हमला’

Admin

  • April 5, 2017 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी मूल के छात्रों पर हुए हमलों को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफ्रीकी देशों के राजदूतों के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और हैरान कर करने वाला बताया है. सुषमा स्वराज ने बुधवार को लोकसभा में अफ्रीकी देशों के बयानों की कड़ी निंदा की.
 
खबर के अनुसार सुषमा स्वराज ने बुधवार को लोकसभा ने अफ्रीकी मूल के छात्रों पर हुए हमलों पर अपने बयान में कहा कि छात्रों पर हमले को जांच पूरी होने से पहले ही इसे नस्लीय हमला कहना गलत होगा. उन्होंने आगे यह भी साफ कर दिया कि यह बात वो अमेरिका में हुए हमलों को लेकर भी कह रही हैं.
 
उन्होंने कहा कि हर आपराधिक कृत्य ‘नस्ली’ हमला नहीं हो सकता है. बता दें कि पिचले दिनों अफ्रीकन देशों के राजनयिकों ने गहरी चिंता जताते हुए बयान कर कहा था कि भारत अफ्रीकियों पर हो रहे हमलों को रोकने में नाकाम रहा है. 
 
इतना ही नहीं अफ्रीकन देशों के राजनयिकों ने इन हमलों को नस्ली हमला करार दिया है. उन्होंने इंटनेशनल लेवल पर जांच की मांग करते हुए कहा है कि भारत सरकार से जिस तरह की कार्रवाई की उम्मीद थी उसकी अपेक्षा में जो कदम उठाए गए वो काफी नहीं हैं.

Tags

Advertisement