दुर्घटना का शिकार हुए युवाओं के परिजनों ने शुरू की अहम पहल, लोगों में बांटे हेल्मेट

लोगों को ड्राइव करते वक्त हेलमेट के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने के लिए दो लोगों ने एक अनोखी लेकिन एक अहम पहल की शुरुआत की है, यह दोनों शख्स नाशिक जिले के नागापुर गांव के रहने वाले हैं.

Advertisement
दुर्घटना का शिकार हुए युवाओं के परिजनों ने शुरू की अहम पहल, लोगों में बांटे हेल्मेट

Admin

  • April 4, 2017 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मनमाड़ : लोगों को ड्राइव करते वक्त हेलमेट के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने के लिए दो लोगों ने एक अनोखी लेकिन एक अहम पहल की शुरुआत की है, यह दोनों शख्स नाशिक जिले के नागापुर गांव के रहने वाले हैं.
 
दरअसल, प्रकाश दखाने और नागू मोरे के बेटे एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, हादसे के वक्त उन्होंने हेल्मेट नहीं पहना था. इन दोनों ने अपने बेटों के अंतिम संस्कार पर गांव के 13 युवाओं को हेल्मेट बांटे. हादसे का शिकार हुए दोनों लड़के दोस्ते थे, यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों मालेगांव में एक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे. जलगांव के चोंदी के नजदीक उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों की मौके पर मौत हो गई.
 
दोनों ही परिवार के लोगों का कहना है की जैसा उनके बेटों के साथ हुआ वह किसी ओर के साथ नहीं होना चाहिए, इसलिए उन्होंने इस अनोखी पहल की शुरुआत की है. इस फैसले के बाद दोनों ही परिवार के लोगों ने अपने बेटों के अंतिम संस्कार पर हेल्मेट वितरित करते हुए बाइक चलाते वक्त जिदंगी का ख्याल रखने का संदेश दिया. मनमाड पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने दुर्घटना में अपने बच्चों को खो दिया, बावजूद इसके वह समाज के लिए खड़े हैं जो सराहनीय है।

Tags

Advertisement