नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने राजमार्गों से शराब के ठेके हटाने का क्या आदेश दिया है हर जगह से इनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शराब ठेकों के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल रखा है.
उत्तर प्रदेश में कई जगहों से शराब ठेकों के खिलाफ प्रदर्शन और तो़ड़फोड़ की खबरें आ रही हैं. यूपी में बिहार की तर्ज पर शराब के खिलाफ प्रतिबंध की मांग तेज होती जा रही है.
यूपी के अलावा उत्तराखंड और हरियाणा से में भी शराब ठेकों के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं. बताया जा रहा है कि हाइवे में ठेकों को बंद करने के आदेश के बाद से इनके मालिक अब आसपास के गांवों की ओर रुख कर रहे हैं.
लेकिन गांव की महिलाओं को पता है कि ये शराब की दुकानें उनके घर को बर्बाद कर सकती हैं इसलिए वह पहले से ही इनके खिलाफ मोर्चा के लिए तैयार हैं.
उन्नाव में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ठेकों में लटके ताले
सहारनपुर में शराब के खिलाफ प्रदर्शन
हरियाणा के गोहाना में भी प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के विदिशा पुलिसकर्मी ऑटो में बैठकर बेच रहे हैं शराब