अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला मौलवी पुलिस के हत्थे चढ़ा

गाजियाबाद. विजय नगर पुलिस ने एक मौलवी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो 12 पिस्टल गाजियाबाद में सप्लाई करने आया था. पकड़ा गए आरोपी का नाम मौलवी ताहिर हुसैन है. मिली जानकारी के मुताबिक उनका पूरा परिवार इस काले धंधे में काफी समय से लिप्ट था. आरोपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

Advertisement
अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला मौलवी पुलिस के हत्थे चढ़ा

Admin

  • April 4, 2017 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद. विजय नगर पुलिस ने एक मौलवी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो 12 पिस्टल गाजियाबाद में सप्लाई करने आया था. पकड़ा गए आरोपी का नाम मौलवी ताहिर हुसैन है.
मिली जानकारी के मुताबिक उनका पूरा परिवार इस काले धंधे में काफी समय से लिप्ट था. आरोपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी की मानें तो मौलवी मुजफ्फरनगर की जन्नत नाम की मस्जिद से जुड़े हैं.
वह और उनका बेटा बिहार के मुंगेर जिले से पिस्टल लाकर यूपी में सप्लाई करते थे. पुलिस ने बताया कि उनका बेटा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उस समय ताहिर हुसैन चकमा देकर फरार हो गए था.
इस बार उनको पकड़ने के लिए पुलिस ने इसको पकड़ने के लिए जाल बिछाया था और उससे हथियारों की सप्लाई करने के लिए कहा गया था जब वह इन खतरनाक असलहों को लेकर देने आया तो उसको मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अब इस मौलवी से जुड़े तारों को खोज रही है और पता लगा रही है कि अभी तक इसने कहां और किसको अवैध सप्लाई कर चुका है साथ ही बिहार पुलिस से भी संपर्क करने की तैयारी की जा रही है.
वहीं सबसे बड़ा सवाल इस बात का है ये मौलवी देश की राजधानी से जुड़े एनसीआर में आने वाले गाजियाबाद तक हथियारों की सप्लाई कर रहा था लेकिन आज तक किसी को कानों कान खबर नहीं मिल पाई.
इसके अलावा जब वह बिहार के मुंगेर जिले से इतने असलहे लाता तो रास्ते में उसकी जांच करने वाले कोई क्यों नहीं मिला. इन बातों से सुरक्षा में चूक जैसे सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

Tags

Advertisement