Vidhan Sabha Election Result 2018: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आने वाला है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2018 के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. वोटों की गिनती पूर्व की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.
नई दिल्ली. 2019 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहे जाने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम आज (मंगलवार) को जारी होगा. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आएगे. पांचों राज्यों में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी है. सभी मतगणना केंद्र पर अधिकारी पहुंच रहे हैं. चुनाव अधिकारियों के साथ ही राजनीतिक दलें भी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं.
पांच राज्यों में से तीन राज्य में भाजपा की सरकार है. मध्यप्रेदश और छत्तीसगढ़ में भाजपा पिछले 15 साल से सत्ता में काबिज है. जबकि राजस्थान में भाजपा पांच साल से सत्ता में है. मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है जबकि साल 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आने वाले तेलंगाना में इस समय टीआरएस की सरकार है. पांचों राज्यों में काबिज सरकार की साख दांव पर लगी है. दूसरी ओर विपक्षी दलों की प्रतिष्ठा पर भी प्रश्न चिन्ह लगा है.
विधानसभा चुनाव के बाद जारी हुए एग्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस की वापसी की भविष्यवाणी की गई थी. वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कड़े टक्कर की की बात कही गई थी. भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां भी अपने-अपने जीत के दावे करते दिखे है. आज वोटों की गिनती के साथ ही तमाम सर्वे एजेंसी, राजनीतिक दल और सत्ता में काबिज मंत्री, विधायकों के दावों की पड़ताल हो जाएगी.