नई दिल्ली: लेनोवो ने मंगलवार नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में अपने MOTO G5 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2017 में पहले ही पेश कर दिया था.
इससे पहले कंपनी के लॉन्च किए गए मोटो G5 प्लस से इस नए स्मार्टफोन की तुलना की जाए तो इनमें ज्यादा फर्क नहीं है. मोटो G5 में 5 इंच की HD डिस्पले दी गई है. स्मार्टफोन 1.4GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर काम करता है. 3GB रैम के साथ इस फोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. ये फोन एंड्राएड नूगा 7.0 पर काम करता है. स्मार्टफोन में 2800 mAh की बैटरी भी दी गई है.
कैमरा
कैमरा लवर्स के लिए भी स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS दिया गया है.
कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत 11999 रुपये रखी गई है. कल से ये फोन ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.