RBI Governor Urjit Patel Resigns: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल ने अपने पद से अचानक इस्तीफा देकर देश को चौंका दिया है. उर्जित पटेल अपने इस्तीफे का कारण निजी बता रहा हैं. उर्जित पटेल के इस फैसले को लेकर देशभर में हलचल मचनी शुरू हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस पार्टी, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी समेत कई दिग्गज लोगों की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्जित पटेल ने इस्तफे का कारण निजी बताया है. दरअसल पिछले कुछ समय से कुछ मामलों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और आरबीआई के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. हालांकि पिछले नवंबर महीने की 19 तारीख को आयोजित बोर्ड बैठक से पहले इन सभी मसलों को सुलझाने की बात कही गई थी. उर्जित पटेल की इस्तीफे की खबर आते हैं देशभर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.
कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा ” एक और ने धूल चखी, ये हमारे चौकीदार की ओर से लोकतांत्रिक संस्थानों के शोषण का नतीजा है. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उर्जित पटेल निष्कलंक ईमानदारी के साथ पूरी तरह से पेशेवर व्यक्ति हैं. वे 6 साल तक आरबीआई में डिप्टी गर्वनर और गवर्नर के रूप में रहे हैं. वहीं बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उर्जीत पटेल के इस्तीफे पर कहा है कि उनका इस्तीफा देश की आर्थिक व्यवस्था, आरबीआई और सरकार के लिए काफी गलत है. उन्हें कम से कम जुलाई 2018 तक रुकना चाहिए था, जब तक केंद्र में अगली सरकार नहीं बन जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें कॉल कर इस वजह का कारण जानना चाहिए और उन्हें इस फैसले को लेकर समझाना चाहिए.
Dr. Urjit Patel is a thorough professional with impeccable integrity. He has been in the Reserve Bank of India for about 6 years as Deputy Governor and Governor. He leaves behind a great legacy. We will miss him immensely.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2018
Subramanian Swamy on Urjit Patel's resignation as RBI Guv: His resignation will be bad for our economy, RBI & govt. He should at least stay till July, until the next govt comes to power. PM should call him & find out the reason&dissuade him from leaving in larger public interest pic.twitter.com/HutGRuuiob
— ANI (@ANI) December 10, 2018
Another one bites the dust.
This is the result of our 'chowkidar's' assault on democratic institutions – RBI Governor, Urjit Patel steps down. https://t.co/SFEih1WYZ9
— Congress (@INCIndia) December 10, 2018
वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर कहा कि सरकार ने आरबीआई गर्वनर और डिप्टी गवर्नर के पद पर डॉक्टर उर्जित पटेल द्वारा दी गई सेवाओं की प्रशंसा करते हुए यह स्वीकार किया है. दूसरी ट्विटर यूजर बिस्वाजीत का इस बारे में कहना है कि कैसे एक सरकार अपना पूरा कार्यकाल खत्म करने से पहले सेंट्रल बैंक के दो गर्वनरों को भगा सकते हैं. वहीं दूसरी ट्वीटर यूजर सियोनी ने कहा ” बहुत हो गया, उर्जित पटेल के पास सोच थी, दबाव में आकर उन्होंने इस्तीफा दिया है.”
Amazing how one government can run through TWO Central Bank governors before even completing one term in power!! #UrjitPatel
— Biswarup Gooptu (@BiswarupG_ET) December 10, 2018
Enough was enough, he must have thought. He must have been feeling suffocated or his conscious must have made him resign.#UrjitPatel
— Assam Tweeter (@AssamTweeter) December 10, 2018
RBI Governor Urjit Patel Resigns: मोदी सरकार से तनातनी के बाद आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल का इस्तीफा