लखनऊ : योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का सीएम बनते ही जनता के पक्ष में लगातार निर्णय लेने शुरु कर दिए है. सोमवार देर रात 11 बजे तक सीएम योगी की शिक्षा से जुड़े छह विभागों की बैठक ली. बैठक में सीएम योगी ने निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. योगी ने फीस निर्धारण के नियम तय करने के निर्देश भी दिए.
मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में बेसिक, माध्यमिक, उच्च तथा प्राविधिक व व्यावासायिक शिक्षा विभाग की कार्ययोजना से संबंधित प्रजेंटेशन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षकों की हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने और कोचिंग पढ़ा रहे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. योगी ने कहा कि स्कूलों के पाठ्यक्रम को 200 दिन में खत्म किया जाए और सभी स्कूलों में बायोमीट्रिक्स के जरिए शिक्षकों और बच्चों की नियमित उपस्थिति पर निगरानी रखी जाए.
मुख्यमंत्री ने परीक्षाओं में नकल पर भी बेहद सख्त रुख अपनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि नकल वाले केंद्रों को काली सूची में डाला जाए. नकल माफिया पर हर हाल में अंकुश लगाया जाए.