ये हैं वो पांच आतंकी हमले जिसने रूस को हिला कर रख दिया

नई दिल्ली:  रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में दो मेट्रो स्टेशनों पर सोमवार की शाम को बम धमाके हुए, जिनमें कम से कम 10 लोगों की मौत और 25 से अधिक लोगों के घायल होने की खबरें आईं. हालांकि, आशंका ये भी जताई गई कि इस बम ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती […]

Advertisement
ये हैं वो पांच आतंकी हमले जिसने रूस को हिला कर रख दिया

Admin

  • April 3, 2017 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में दो मेट्रो स्टेशनों पर सोमवार की शाम को बम धमाके हुए, जिनमें कम से कम 10 लोगों की मौत और 25 से अधिक लोगों के घायल होने की खबरें आईं. हालांकि, आशंका ये भी जताई गई कि इस बम ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. हमले को देखते हुए रूस में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.
 
हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब रूस में धमाके हुए हों या फिर आतंकवादी हमले हुए हों. रूस और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के बीच के टकराव से पूरी दुनिया वाकिफ है. आतंवकवादी संगठनों के निशाने पर रूस आज से नहीं, बल्कि कई वर्षों से रहा है. रूस में मेट्रो स्टेशन्स और अन्य सार्वजनिक स्थलों को इससे पहले भी टारगेट किया गया है और कई सारे हमलों को अंजाम दिया गया है.
 
 
आज हम आपको रूस में हुए ऐसे पांच बड़े आतंकी हमलों के बारे में बताएंगे, जिसने रूस को पूरी तरह से हिला कर रख दिया.
 
मॉस्को के थिएटर में हमला, 2002
 
साल 2002 में मॉस्को के डुबरोवका थियेटर में आतंकियों ने हमला कर दिया था. ये रूस के गाल पर आतंकवादियों का सबसे बड़ा तमाचा था. इस हमले में आतंकवादियों ने करीब 850 लोगो को बंधक बना लिया था और करीब 130 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि, इसमें 40 आतंकवादी भी ढेर हो गये थे. इसमें घायल होने वालों की संख्या भी अधिक थी.
 
मॉस्को के दो मेट्रो स्टेशन पर आत्मघाती हमले, 2010
 
मेट्रो स्टेशन को शुरू से ही आतंकवादी अपना निशाना बनाते रहे हैं. साल 2010 में मॉस्को के दो मेट्रो स्टेशनों पर आत्मघाती हमले हुए थे, जिनमें करीब 40 लोगों की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं, इस हमले में घायल होने वालों की संख्या करीब सौ से पार थी. उस वक़्त इस हमले की जिम्मेवारी चेचन विद्रोहियों ने ली थी.
 
रूस की राजधानी मास्को के दोमोदेदोवो हवाई अड्डे पर बम धमाके, जनवरी 2011
 
रूस की राजधानी मॉस्को के हावाई अड्डे पर साल 2011 में बम धमाके हुए थे, जिनमें करीब 23 लोगों के मरने की खबर आई थी. इस धमाके में करीब 130 लोग घायल भी हो गये थे. इस हमले को दो महिलाओं ने अंजाम दिया था.
 
दक्षिणी रूस के वोल्गोग्राद शहर में दो आत्मघाती हमले, दिसंबर, 2013
 
दक्षिणी रूस के वोल्गोग्राद शहर में साल 2016 के अप्रैल महीने में दो बड़े आत्मघाती हमले हुए थे. ये आत्मघाती बम विस्फोट इतने भयंकर थे कि इस हमले में करीब 34 लोगों की मौत हो गई थी.
 
रूस के सैन्य ठिकानों पर आतंकवादी हमले, मार्च 2017
इसी साल रूस के चेचेन्या प्रांत स्थित उसके सैन्य ठिकानों पर आतंकवादी हमला हुआ. इस हमले में छह सैनिकों की मौत हो गई. इस हमले में छह जवान घायल भी हो गये थे. हालांकि, सेना 8 आतंकवादियों को ढेर करने में कामयाब रही थी.
 

Tags

Advertisement