तिरुवंतपुरम: देश में इन दिनों बीफ को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है. बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां बीफ के खिलाफ जमकर आवाज उठा रही है. लेकिन केरल में तस्वीर बिलकुल बदली हुई है. यहां होने वाले उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने जनता से वादा किया है कि अगर वो जीतकर आते हैं तो जनता को बीफ का ताजा मीट मिलेगा.
केरल में मुस्लिम आबादी वाले मालापुरम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी श्रीप्रकाश ने जनता से वादा किया है कि अगर वो जीतकर आते हैं तो अपने क्षेत्र के लोगों को ताजा बीफ का मीट मिले ये सुनिश्चित करेंगे.
गौरतलब है कि बीजेपी शासित दूसरे राज्यों में बीफ को हिंदूओं की भावनाओं के खिलाफ बताकर उसपर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तो गाय को मारने पर फांसी की सजा तक देने की बात कह दी है.गौरतलब है कि केरल देश के उन राज्यों में से एक है जहां बीफ की बिक्री या खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.