अजमेर: ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह के प्रमुख ने गोहत्या का विरोध करते हए देशभर के मुसलमानों से बीफ ना खाने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि ट्रिपल तलाक इस्लाम के खिलाफ है. 805वें उर्स के मौके पर दरगाह के दीवान जैनुल अबेद्दीन खान ने कहा- जो भी लोग ये मानते हैं कि ख्वाजा का जीवन हिंदू और मुसलमानों को शांति और भाईचारे के साथ रहना सिखाता है उन्हें हिंदूओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए बीफ खाना छोड़ देना चाहिए.
इस मौके पर उन्होंने जीवन भर बीफ ना खाने की शपथ भी ली. उन्होंने कहा कि इस मौके पर मैं शपथ लेता हूं कि मैं और मेरा परिवार मरते दम तक बीफ नहीं खाएंगे.उन्होंने गुजरात सरकार के उस कानून की भी सराहना की जिसमें गोहत्या पर उम्रकैद की सजा का प्रावधान किया गया है.
ट्रिपल तलाक पर भी उन्होंने कहा कि ना तो इस्लाम और ना शरिया कानून ट्रिपल तलाक की इजाजत देता है. उन्होंने कहा- ये अमानवीय और गैर इस्लामी है और बिना देर किए इस कानून पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.