सीएम योगी को नहीं लेकिन उनके मंत्रियों को ‘तड़क-भड़क’ पसंद है!

22 करोड़ की आबादी वाले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुरीद पूरी दुनिया है. महज 15 दिनों में योगी ने सादगी और संकल्प के जरिए बहुत कुछ कर दिखाया है. इसलिए लोग कहते हैं- योगी जी वाह, लेकिन क्या योगी की तरह ही उनके मंत्री और संत्री की भी सोच है? क्या वो भी कर्मयोगी हैं ?

Advertisement
सीएम योगी को नहीं लेकिन उनके मंत्रियों को ‘तड़क-भड़क’ पसंद है!

Admin

  • April 3, 2017 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : 22 करोड़ की आबादी वाले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुरीद पूरी दुनिया है. महज 15 दिनों में योगी ने सादगी और संकल्प के जरिए बहुत कुछ कर दिखाया है. इसलिए लोग कहते हैं- योगी जी वाह, लेकिन क्या योगी की तरह ही उनके मंत्री और संत्री की भी सोच है? क्या वो भी कर्मयोगी हैं ? 

ये सवाल इसलिए क्योंकि उत्तर प्रदेश से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिन्हें देखकर लगता नहीं कि यूपी के मंत्रियों पर योगी की छाप पड़ रही है. सीएम योगी फुल एक्शन में हैं, मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही वह कर्मयोगी बन गए हैं, सादा जीवन और सूबे को संवारने का संकल्प है, यही है सीएम योगी का मूलमंत्र, लेकिन लगता है कि उनके मंत्रियों ने यह मंत्र नहीं सीखा है.
 
यूपी के बेसिक, उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य राज्यमंत्री संदीप सिंह हैं, उनके काफिले में सैंकड़ों गाड़ियां शामिल होती हैं, सफेद ऑडी में सवार होकर खुद मंत्री जी घूमते हैं. केवल संदीप सिंह ही नहीं यूपी के कई मंत्रियों के ऐसे ही किस्से सामने आए हैं, सुनो इंडिया में देखिए- योगी जी वाह, मंत्री जी आह! 

Tags

Advertisement