महाराष्ट्र: पुणे में एकतरफा प्यार में जानलेवा हमले करने का ताज़ा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने सोमवार को लड़की की ओर से प्यार प्रस्ताव ठुकरा दिये जाने के बाद उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में लड़की घायल हो गई है. आरोपी हरियाणा का रहने वाला है, जो एमबीए की पढ़ाई करता है.
दरअसल, पुणे के वाकड़ में बीजेपी विधायक की बेटी को आरोपी युवक ने प्रेम का प्रस्ताव दिया था. मगर विधायक की बेटी ने इस प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इस बात से आरोपी राजेश बख्शी इस कदर खफा हुआ कि उसने धारदार हथियार से उस लड़की पर हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, ये घटना कॉलेस परिसर की है, जहां पर आरोपी ने हमला किया. दोनों यहीं से एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस का यह भी कहना है कि ये मामला एकतरफा प्यार का दिखता है. ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी उस लड़की के पीछे पिछले कई महीनों से लगा था.
सूत्रों की मानें, तो कॉलेज प्रशासन इससे पहले आरोपी को लड़की को परेशान करने के मामले में वार्निंग भी दी थी. मगर इसके बाद भी आरोपी उसका पीछा करना जारी रखा.
पुलिस ने जानकारी दी कि जिस वक़्त ये हमला हुआ, उस वक़्त कॉलेज परिसर में अन्य लोग भी मौजूद थे, जिस कारण समय रहते लड़की को बचा लिया गया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार, विधायक की बेटी आंशिक रूप से घायल हुई है. हालांकि, उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. आरोपी को धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट रूप से कुछ कहने से इंकार कर दिया है कि ये पूरा मामला आखिर क्या है?