MCD चुनाव पर राजौरी गार्डन- ग्रेटर कैलाश की ग्राउंड से विशेष रिपोर्ट

एमसीडी चुनाव के लिहाज से आज का दिन बेहद गहमा-गहमी वाला रहा. सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की लिस्ट आ गई, तो नेताओं की नाराजगी और उनके अलग अंदाज देखने को मिले.बताएंगे आज का पूरा घटनाक्रम, लेकिन शुरुआत एमसीडी चुनाव राजौरी गार्डन और ग्रेटर कैलाश की ग्राउंड से खास रिपोर्ट.

Advertisement
MCD चुनाव पर राजौरी गार्डन- ग्रेटर कैलाश की ग्राउंड से विशेष रिपोर्ट

Admin

  • April 3, 2017 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के लिहाज से आज का दिन बेहद गहमा-गहमी वाला रहा. सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की लिस्ट आ गई, तो नेताओं की नाराजगी और उनके अलग अंदाज देखने को मिले.बताएंगे आज का पूरा घटनाक्रम, लेकिन शुरुआत  एमसीडी चुनाव राजौरी गार्डन और ग्रेटर कैलाश की ग्राउंड से खास रिपोर्ट.
 
3 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी रविवार देर रात तक बाकी बचे 112 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर देगी. बीजेपी दफ्तर में टिकट को लेकर रविवार सुबह से ही गहमागहमी चल रही थी. शाम होते-होते स्थिति साफ होने लगी.
 
बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा की शिखा राय को ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया गया है. शाहदरा और नवीन शाहदरा के जिला बीजेपी अध्यक्ष को भी टिकट दिया गया है. बीजेपी द्वारा जारी पहली लिस्ट में पूर्वांचल के लोगों का भी विशेष घ्यान रखा गया है. बीजेपी के द्वारा घोषित 160 उम्मीदवारों में लगभग 30 उम्मीदवार पूर्वांचली हैं.
 
बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुनील वैद की पत्नी को भी टिकट दिया है. वहीं चांदनी चौक के पूर्व विधायक वासुदेव कप्तान के बेटे रवि कप्तान को भी पार्षद का टिकट मिला है. बीजेपी के द्वारा घोषित 160 उम्मीदवारों में एक भी पुराने पार्षदों को टिकट नहीं दिया है. हालांकि, ऐसी खबर आ रही है कि कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो वर्तमान बीजेपी पार्षद के संबंधी हैं.
 
दिल्ली में तीनों नगर निगम मिला कर कुल 272 सीटें हैं. नार्थ एमसीडी में 104 सीट, साउथ एमसीडी में भी 104 सीट और ईस्ट एमसीडी में 64 सीट हैं. सोमवार को नामाकंन का आखिरी दिन होने के कारण लगभग एक हजार उम्मीदवारों के नामांकन करने की उम्मीद है. दिल्ली चुनाव आयोग ने तीन घंटे का वक्त बढ़ा दिया है. 23 अप्रैल को नगर निगम के लिए वोट डाले जाने हैं और 26 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी.
 

Tags

Advertisement