Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: लाल धागे को नारियल पर लपेटकर मां महागौरी को भोग चढ़ाने से होगी हर मुराद पूरी

फैमिली गुरु: लाल धागे को नारियल पर लपेटकर मां महागौरी को भोग चढ़ाने से होगी हर मुराद पूरी

नवरात्रि के आठवें दिन होती है मां महागौरी की पूजा. देवी मां के आठवें स्वरूप को महागौरी के नाम से पुकारा जाता है. मां महागौरी की पूजा करने से मन पवित्र हो जाता है और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Advertisement
  • April 3, 2017 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नवरात्रि के आठवें दिन होती है मां महागौरी की पूजा. देवी मां के आठवें स्वरूप को महागौरी के नाम से पुकारा जाता है. मां महागौरी की पूजा करने से मन पवित्र हो जाता है और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
 
इस दिन षोडशोपचार पूजन किया जाता है. मां की कृपा से अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है. देवी महागौरी का अत्यंत गौर वर्ण हैं. इनके वस्त्र और आभूषण सफेद हैं. इनकी चार भुजाएं हैं. महागौरी का वाहन बैल है. देवी के दाहिने ओर के ऊपर वाले हाथ में अभय मुद्रा और नीचे वाले हाथ में त्रिशूल है. बाएं ओर के ऊपर वाले हाथ में डमरू और नीचे वाले हाथ में वर मुद्रा है.
 
इस दिन अन्नकूट पूजा यानी कन्या पूजन का भी विधान है. कुछ लोग नवमी के दिन भी कन्या पूजन करते हैं लेकिन अष्टमी के दिन कन्या पूजन करना ज्यादा फलदायी रहता है. मां की पूजा करने से मनचाहे जीवनसाथी की मुराद पूरी होती है.
 
सबसे पहले गंगा जल से शुद्धिकरण करके देवी मां महागौरी की प्रतिमा या तस्वीर चौकी पर स्थापित करें. इसके बाद चौकी पर चांदी, तांबे या मिट्टी के घड़े में जल भरकर उस पर नारियल रखकर कलश स्थापना करें. उसी चौकी पर श्रीगणेश, वरुण, नवग्रह, षोडश मातृका (16 देवी), सप्त घृत मातृका(सात सिंदूर की बिंदी लगाएं) की स्थापना भी करें.
 
इसके बाद व्रत, पूजन का संकल्प लें और वैदिक एवं सप्तशती मंत्रों द्वारा माता महागौरी सहित समस्त स्थापित देवताओं की षोडशोपचार पूजा करें. इसमें आवाहन, आसन, पाद्य, अध्र्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, रोली, हल्दी, सिंदूर, दुर्वा, बिल्वपत्र, आभूषण, पुष्प-हार, सुगंधित द्रव्य, धूप-दीप, नैवेद्य, फल, पान, दक्षिणा, आरती, प्रदक्षिणा, मंत्र पुष्पांजलि आदि करें. इस दिन माता दुर्गा को नारियल का भोग लगाएं और नारियल का दान भी करें. 

Tags

Advertisement