इन स्टेडियम में खेले जाएंगे IPL10 के प्लेऑफ मुकाबले

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की शुरुआत को अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. आईपीएल का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था. जिसके बाद अब 2017 इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के जगहों का ऐलान भी कर दिया गया है.

Advertisement
इन स्टेडियम में खेले जाएंगे IPL10 के प्लेऑफ मुकाबले

Admin

  • April 3, 2017 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की शुरुआत को अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. आईपीएल का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था. जिसके बाद अब 2017 इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के जगहों का ऐलान भी कर दिया गया है.
 
16 मई को आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा 17 मई को खेले जाने वाला एलिमिनेटर और 19 मई को होने वाला दूसरा क्वालीफायर मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
 
 
पहला मुकाबला
आईपीएल का पहला मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाएगा. पहले मैच में पिछले साल की विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद और पिछले वर्ष की रनर अप रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी. वहीं 21 मई को टूर्नामेंट का फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
 
ऐसे होगी भिड़ंत
बता दें कि पहले क्वालीफायर मुकाबले में टॉप दो टीमें आमने सामने होंगी. पहले क्वालीफायर में जो टीम जीती वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा. इसके अलावा एलिमिनेटर में तीसरे और चौथे स्थान वाली टीमों के बीच मुकाबला होगा. 
 
 
एलिमिनेटर में हारने वाली टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जितने वाली टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम फिर 21 मई को हैदराबाद में पहले क्वालीफायर की विजेता टीम के साथ फाइनल मैच खेलेगी.

Tags

Advertisement