Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश पर सपा नेता ने फोड़ा लेटर बम, कहा- घमंड तो रावण का भी टूटा, हम-आप क्या चीज हैं?

अखिलेश पर सपा नेता ने फोड़ा लेटर बम, कहा- घमंड तो रावण का भी टूटा, हम-आप क्या चीज हैं?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बाद सपा के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव ने जहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव को खरी-खोटी सुनाई है, वहीं अब सपा नेता भी हार के लिए अखिलेश को जिम्मेदार ठहराने लगे हैं. पार्टी के पूर्व सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी सुधीर सिंह ने अखिलेश पर लेटर बम फोड़ा है.

Advertisement
  • April 3, 2017 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बाद सपा के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव ने जहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव को खरी-खोटी सुनाई है, वहीं अब सपा नेता भी हार के लिए अखिलेश को जिम्मेदार ठहराने लगे हैं. पार्टी के पूर्व सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी सुधीर सिंह ने अखिलेश पर लेटर बम फोड़ा है.
 
सुधीर सिंह ने लेटर में लिखा, ‘घमंड तो रावण का भी नहीं रहा तो ऐसे में हम-आप क्या चीज हैं? हार से आपने कोई सबक नहीं लिया है, आप अभी भी कुछ लोगों के चंगुल में फंसे हुए हैं.’
 
उन्होंने लिखा कि अखिलेश यादव अभी भी कुछ ऐसे लोगों के चंगुल में फंसे हुए हैं जो उन्हें जमीनी हकीकत का पता नहीं चलने दे रहे हैं. सुधीर ने लिखा, ‘आप विधानसभा चुनाव में मिली हार की मंडलवार समीक्षा कर रहे हैं, आपको 5 साल तक सरकार चलाने वाले 9 रत्नों के गुट की बूथवार समीक्षा कर लेनी चाहिए.’
 
सुधीर ने लिखा कि जिन लोगों के पास पहले साइकिल नहीं थी वही लोग आज बीएमडब्ल्यू के काफिले लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘अखिलेश जी आपको 9 रत्नों ने यह समझा दिया था कि आपकी लहर साल 2014 की मोदी लहर से भी ज्यादा तेज है.’
 
रामगोपाल को बताया शकुनि
सुधीर सिंह ने लिखा, ‘मुलायम सिंह यादव ने अपने जीवन भर की कमाई आपको सौंप दी, लेकिन आपने रामगोपाल यादव के कहने पर मुलायम को ही अध्यक्ष पद से हटा दिया. एक जनवरी को जनेश्वर मिश्र पार्क में हुआ सम्मेलन आपके पतन का कारण था. उस दिन अधिकांश समाजवादियों के घर चूल्हे नहीं जले थे.’
 
 
बता दें कि मुलायम सिंह यादव भी अपने बेटे अखिलेश यादव पर मैनपुरी में जमकर बरसे थे. अखिलेश के बर्ताव से आहत मुलायम ने अपने ही बेटे को लेकर कहा था कि जो अपने पिता का सगा नहीं हो सका वो किसी और का कैसे सगा होगा. 

Tags

Advertisement