Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Koffee With Karan 6: कॉफी विद करण में पहुंची बाहुबली टीम, सुपरस्टार प्रभास संग राणा दग्गुबाती और एस एस राजमौली देंगे करण जौहर के सवालों का जवाब

Koffee With Karan 6: कॉफी विद करण में पहुंची बाहुबली टीम, सुपरस्टार प्रभास संग राणा दग्गुबाती और एस एस राजमौली देंगे करण जौहर के सवालों का जवाब

Koffee With Karan 6: करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 6 का हर एपिसोड खास होता है. बॉलीवुड सितारें अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के सारे राज खोलते नजर आते है. और अब इस शो का हिस्सा बनने आ गई है फेमस बाहुबली की टीम. करण जौहर के सवालों का जवाब देने सुपरस्टार प्रभास, राणा दग्गुबाती और डायरेक्टर एसएस राजमौली शो का पहली बार हिस्सा बने हैं.

Advertisement
Prabhas, Rana Daggubati and SS Rajamouli finally grace the couch of karan johar koffee with karan 6
  • December 9, 2018 4:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण 6 नए एपिसोड और बॉलीवुड सितारों के साथ मजेदार होता जा रहा है. जाह्नवी कपूर, सारा अली खान से रिया कपूर तक, बी-टाउन एक्टर्स प्रोड्यूर्स ने करण जौहर के शो में अपना डेब्यू कर लिया है. और अब भारतीय सिनेमा का इतिहास बदलने वाले डायरेक्टर एस एस राजमौली भी अपनी टीम के साथ कॉफी विद करण 6 का हिस्सा बनने जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बाहुबली टीम राणा दग्गुबाती, एसएस राजमौली और सुपरस्टार प्रभास की.

जी हां, बाहुबली की ये तीकड़ी करण जौहर के चैट शो का पहली बार हिस्सा बनी हैं और दिलचस्प बात ये हैं कि तेलुगू इंडस्ट्री से भी ये तीनों पहली बार किसी इंडियन चैट शो का हिस्सा बने है. उनकी कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जहां प्रभास, राणा दग्गुबाती और डायरेक्टर एसएस राजमौली खूब हंसते हुए बातचीत करते नजर आ रहे है. करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाहुबली टीम के साथ अपनी फोटो शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/BrIYbTSD77w/

ऑल ब्लैक एंड ग्रे अटायर में नजर आ रही बाहुबली टीम शो का हिस्सा बनकर काफी खुश लग रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इनकी फोटो से लगता है करण जौहर का ये एपिसोड बाकी एपिसोड्स से काफी मजेदार और खास होने वाला है. बता दें, फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने बाहुबली 2 को प्रोड्यूस किया था जिसनें बॉक्स ऑफिस पर सारे कमाई के सारे रिकॉर्ड तोडें. ऐसे में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के तीनों सुपरहीरो को करण जौहर कैसे अपने शो में बुलाना भूलते. 

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Videos: ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में शाहरुख खान के गाने माही वे पर नीता अंबानी का बेटों संग डांस वीडियो

Karan Johar Koffee With Karan 6: कॉफी विद करण में इस बार होगी कपूर तीकड़ी, सोनम कपूर, हर्षवर्धन और रिया कपूर संग करण जौहर की मस्ती

https://www.instagram.com/p/BrH9KLPDTqg/

https://www.instagram.com/p/BrIfdD7HqOA/

https://www.instagram.com/p/BrIfhNSHpHY/

https://www.instagram.com/p/BrJLWfEA362/

https://www.instagram.com/p/BrJIP5xANGC/

Tags

Advertisement