नई दिल्ली: देश में मौजूद यूनिवर्सिटी की नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने इस साल की रैंकिग जारी कर दी है. इन रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलोर टॉप पर जगह बना पाने में कामयाब हो सका है. वहीं इसके बाद आईआईटी मद्रास का नंबर आता है.
2016 से मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से एनआईआरएफ के तहत देश के शिक्षण संस्थाओं की रैंकिंग शुरू हुई थी. जिसमें देश की यूनिवर्सिटी को रैंकिंग दी जाती है. इस साल रैंकिंग जारी करने का ये दूसरा साल है. इसके अलावा देश में शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) और नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिएशन (NBA) करते हैं.
व्यापक मापदंड
रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 व्यापक मापदंडों के आधार पर एनआईआरएफ शिक्षण संस्थानों को रैंकिंग देता है. इन मापदंडों में पहुंच एंव समावेशिता, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, शिक्षण-अधिगम संसाधन, अवर स्नातक परिणाम और अवधारणा जैसे मानक शामिल हैं. इस साल इन मापदंडों के आधार पर टॉप पांच शिक्षण संस्थानों में चार आईआईटी संस्थान शामिल हैं. वहीं 10 में सात स्थानों पर आईआईटी के विभिन्न शिक्षण संस्थान शामिल हैं.
ये हैं लिस्ट में
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर आईआईटी बॉम्बे, चौथे पायदान पर आईआईटी खड़गपुर और पांचवें पायदान पर आईआईटी दिल्ली है. टॉप 5 के बाद छठे पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, सातवें पर आईआईटी कानपुर, आठवें पर आईआईटी गुवाहाटी, नौवें पर आईआईटी रुड़की और 10वें पायदान पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को जगह मिली है. राष्ट्रपति के जरिए टॉप 10 शिक्षण संस्थानों को 10 अप्रैल को अवार्ड प्रदान किया जाएगा.