नई दिल्ली : ईरान ने पिछले साल 22 सितंबर को गिरफ्तार किए गए 15 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. ये जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी. बता दें कि इन मछुआरों को 22 सितंबर 2016 को बहरीन की तीन नौकाओं से पकड़ा गया था.
आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मुझे ये बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि ईरान ने 15 भारतीय मछुआरों को छोड़ दिया है. ये मछुआरे तमिलनाडु के रहने वाले हैं. उन्हें उनकी तीन बहरीनी नावों के साथ पकड़ा गया था.
इसके अलावा इन मछुआरों को छोड़ने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तेहरान स्थित भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया. बताया जा रहा है कि ये मछुआरे बहरीन के लोगों के लिए काम करते थे. ईरान के कोस्ट गार्ड ने इन सभी को बिना अनुमति ईरानी जलक्षेत्र में घुसने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.