Advertisement

HSSC Group D Answer keys 2018: एचएसएससी ग्रुप डी परीक्षा 2018 की आंसर की जारी @ www.hssc.gov.in

HSSC Group D Answer keys 2018: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी एचएसएससी ने ग्रुप डी की परीक्षा 2018 की आंसर की जारी कर दी है. इसे चेक करने के लिए HSSC की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement
hssc
  • December 8, 2018 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी एचएसएससी ने ग्रुप डी की परीक्षा 2018 के लिए आंसर की जारी कर दी है. ये आंसर की हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट www.hssc.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है. बताते चलें कि एचएसएससी ग्रुप डी की आखिरी परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर को किया गया था. ये परीक्षाएं 10,11,17 और 18 नवंबर को आयोजित की गई थीं. अब आंसर की सामने आने के बाद से आप अपने आंसर क्रास चेक कर गलत जवाबों के लिए आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आयोग ने सभी परीक्षाओं की आंसर की जारी कर दी है.

एचएसएससी ने ग्रुप डी एग्जाम के लिए 2 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे. ये परीक्षा हरियाणा में 18,218 पदों की वैकेंसियों को भरने के लिए ली गई थी. परीक्षा दे चुके उम्मीदवार हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की ऑफिशल वेबसाइट hssc.gov.in से आंसर की चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा में इंटरव्यू नहीं होगा. इसके अलावा परीक्षा की अंतिन मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में मिले अंकों  अनुभव व सामाजिक-आर्थिक क्राइटेरिया के आधार पर तैयार की जाएगी.

HSSC Group D Answer keys 2018: ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा की आंसर की

– सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की ऑफिशल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.

– होमपेज पर दिए ‘download answer keys’ आप्शन पर क्लिक करें.

– पीडीएफ फॉर्मेट की इस आंसर की को डाउनलोड कर लें. अपने आंसर मैच करने के लिए प्रिंट निकाल कर रख लें.

HSSC SI Admit Card 2018: जल्द जारी होंगे हरियाणा एचएसएससी एसआई परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र @ hssc.gov.in

UPSC Recruitment 2018: संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरों की भर्ती के लिए मांगे आवेदन, देखें डिटेल्स @upsc.gov.in

https://youtu.be/GRYiD5EXh64

Tags

Advertisement