SSC LDCE Exam 2016 Result: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपर डिवीजन ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतिस्पर्धी परीक्षा 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसे चेक करने के लिए ssc.nic.in पर जा सकते हैं.
नई दिल्ली. SSC LDCE Exam 2016 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर अपर डिवीजन ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतिस्पर्धी परीक्षा 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एसएससी के अपर डिवीजन ग्रेड के एलडीसीई के पेपर 2 में उपस्थित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएससी ने उम्मीदवारों के सलैक्शन के लिए आयोग द्वारा निर्धारित किए गए कट ऑफ का भी उल्लेख किया है. परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल में उपलब्ध है. अपर डिवीजन ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतिस्पर्धी परीक्षा 2016 के रिजल्ट को लेकर यहां देखें डीटेल्स-
SSC Upper Division Grade LDCE Result 2016
कर्मचारी चयन आयोग ने 7 दिसंबर 2018 को एलडीसीई परीक्षा 2016 के रिजल्ट जारी किए. उम्मीदवारों का रिजल्ट एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों की सलैक्शन लिस्ट उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा में पेपर , पेपर 2 और एपीएआर के मूल्यांकन पर आधारित है. ऊपरी डिवीजन ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतिस्पर्धी परीक्षा के रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ये स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है:
– सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in खोलें.
– अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
– अब रिजल्ट से के तहत विभागीय परीक्षा का चयन करें.
– रिजल्ट पीडीएफ फ़ाइल में दिखाई देगा. रिजल्ट को चेक कर लें.
कर्मचारी चयन आयोग ने 11 जनवरी 2017 को पेपर 1 का नतीजा घोषित कर दिया था. पेपर 1 में कट ऑफ के आधार पर 180 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए क्वालीफाई किया था. पेपर 2 में कुल 145 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया.