नई दिल्ली: ओलंपिक में रजत पदक चैंपयिन पीवी सिंधू और स्पेन की कैरोलिना मारिन के बीच इंडिया ओपन सुपर सीरीज 2017 का फाइनल मुकाबला पीवी सिंधू ने जीत लिया है.
यह मैच नई दिल्ली के सिरी फॉर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में खेला जा रहा था. शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधू ने दक्षिण कोरिया की हुन को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.
सिंधू के पास रियो ओलंपिक में मिली हार का बदला ले लिया है . बता दें कि रियो में स्पेन की मारिन ने सिंधू को हराकर भारत के बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने का सपना तोड़ दिया था. मारिन वर्तमान में दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है.
मारिन और सिंधू के बीच अभी तक आठ मैच हुए हैं . दोनों के बीच आखिरी बार दुबई में टक्कर हुई थी जिसे सिंधू ने जीता था.
मारिन के खिलाफ फाइनल के बारे में बात करते हुए सिंधू ने कहा था, ‘दुबई फाइनल में हम खेले थे और मैंने उसे हराया था लेकिन उसने मुझे पीबीएल में हरा दिया था. इस बार यह मुकाबला दिल्ली में है तो मुझे दर्शकों का साथ मिलेगा.’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह नया गेम होगा, नये हालात होंगे, नया स्टाइल होगा. वह भले ही मेरा गेम जानती हो और मैं भी शायद उसका गेम जानती हूं, हम दोनों को यह अहसास होगा कि हम एक दूसरे के खिलाफ जीते थे. लेकिन यह नयी रणनीति होगी, नया गेम होगा इसलिये उस दिन जो बढ़िया खेलता है, वही जीतेगा. मैं अच्छे की उम्मीद कर रही हूं.’