पहले रेप, फिर निकाह उसके बाद मोबाइल पर तलाक… तलाक… तलाक

पहले रेप, फिर निकाह और उसके बाद मोबाइल पर ट्रिपल तलाक, जी हां ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है, बल्कि हकीकत है. ये सब बीता है बेगूसराय के लाखो सहायक थाना क्षेत्र के रमजानपुर गांव की एक लड़की पर. जिसे पहले बलात्कार के बाद इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी.

Advertisement
पहले रेप, फिर निकाह उसके बाद मोबाइल पर तलाक… तलाक… तलाक

Admin

  • April 2, 2017 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेगूसराय : पहले रेप, फिर निकाह और उसके बाद मोबाइल पर ट्रिपल तलाक, जी हां ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है, बल्कि हकीकत है. ये सब बीता है बेगूसराय के लाखो सहायक थाना क्षेत्र के रमजानपुर गांव की एक लड़की पर. जिसे पहले बलात्कार के बाद इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी. बाद में आरोपी ने पीड़िता रजिया खातून (बदला हुआ नाम) से निकाह तो कर लिया लेकिन मोबाइल पर तीन तलाक बोलकर अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश की. एक बार फिर से रजिया न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है.
 
बताया जा रहा है कि करीब 5 साल पहले लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर गांव के मो शैबाल ने रजिया को अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. जब रजिया ने न्याय के लिए कानून की मदद ली तो धर्म के ठेकेदारों ने रजिया के परिवार पर दबाव बनाकर उसका निकाह आरोप के साथ करवा दिया. शादी के कुछ समय बाद ही मो शैबाल गायब हो गया और आरोपी के पिता ने पीड़ित लड़की रजिया के परिवार के खिलाफ ही अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया. 
 
कानूनी प्रक्रिया में किस तरह पांच साल बीत गए पता ही नहीं चला. पिछले साल रेप पीड़ित लड़की के पिता को पता चला कि उसका दामाद फिर से शादी कर रहा है. मौके पर पहुंचे रजिया के परिजनों ने आरोपी मो शैबाल के पिता को पकड़ लिया लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. मामला एक बार फिर से पुलिस में पहुंचने पर रजिया खातून के ससुराल वाले उसे अपने घर ले जाने के लिए तैयार हो गए. 
 
लेकिन रजिया खातून के अनुसार ससुराल में उस पर जबरदस्त अत्याचार किए गए. उसे भूखा रखा गया मारा-पिटा गया. बाद में एक बार फिर से पीड़िता को उसके घर छोड़ दिया. पीड़त लड़की रजिया खातून का आरोप है कि मायके में पहुंचने पर मो शैबाल ने उसे फोन पर तीन बार तलाक बोलकर अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश की है. जिसके बाद पीड़िता एसपी की शरण में पहुंची. मामले में बेगूसराय के एसपी रंजीत कुमार मिश्र का कहना है कि लाखो थाना के थानाअघ्यक्ष को तीन दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है. 

Tags

Advertisement