MCD चुनाव के लिए आज आ सकती है BJP की लिस्ट!, कल नामांकन का है आखिरी दिन

भारतीय जनता पार्टी (BJP) एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को अपनी लिस्ट जारी कर सकती है. इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पहले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुके हैं. बता दें कि 3 अप्रैल यानि सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है.

Advertisement
MCD चुनाव के लिए आज आ सकती है BJP की लिस्ट!, कल नामांकन का है आखिरी दिन

Admin

  • April 2, 2017 3:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को अपनी लिस्ट जारी कर सकती है. इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पहले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुके हैं. बता दें कि 3 अप्रैल यानि सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. एमसीडी चुनाव में बीजेपी की तरफ से 42 बड़े स्टार प्रचारकों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है.
 
 
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में दो घंटे बैठक हुई थी. सूत्र बताते हैं कि बैठक में करीब 50 वॉर्ड के लिए प्रत्याशियों के चयन पर मुहर लगा दी गई है. एमसीडी चुनाव के लिए ये उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके चयन पर कहीं से भी आपत्ति नहीं आई है. बैठक में यह भी फैसला लिया कि अब बाकी बचे उम्मीदवारों का चयन लोकसभा के अनुसार किया जाएगा. 
 
 
इस बाबत लोकसभा के सभी पार्टी के नेता आपस में विचार-विमर्श कर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करेंगे. इनकी लिस्ट को इलेक्शन कमेटी फाइनल करेगी. मनोज तिवारी ने दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर पार्टी के प्रचार गीत को अपनी आवाज दी है. करीब चार मिनट के प्रचार गीत ‘बीजेपी दिल में, बीजेपी दिल्ली में’ में तिवारी ने अप्रत्यक्ष रूप से केजरीवाल सरकार पर तंज कसा है. इसमें लोगों से ‘झूठे वादे’ करने और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के कथित आरोपों का जिक्र किया गया है.
 
 
कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) तीनों ही पार्टियों के लिए ये चुनाव काफी अहम हैं. उत्तर प्रदेश और उत्ताराखंड में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी अपने विजयी रथ को इन चुनाव में नहीं रोकना चाहेगी, वहीं कांग्रेस और आप अपनी साख बचाने के लिए ये चुनाव पर जितने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. एमसीडी चुनाव के परिणाम दिल्ली की सियासत की दशा और दिशा तय करेगी.

Tags

Advertisement