नई दिल्ली: नवरात्रि का आज छठा दिन है. नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी मां की पूजा आराधना की जाती है. मां कात्यानी की पूजा कुंवारे लोगों के लिए बेहद खास होती है.
दरअसल, मां कात्यायनी की पूजा करने से कुंवारे लोगों को मनचाहा वर मिलता है. इसलिए कुंवारी लड़कियों को इनकी पूजा जरूर करनी चाहिए. मां कात्यायनी अच्छा वर दिलाने के लिए मदद करती हैं.
मां कात्यायनी की पूजा करने से विवाह का योग बनता हैं. मां कात्यायनी सिंह की सवारी करती हैं. मां कात्यायनी दुष्टों का नाश करती हैं. उन्होंने महिषासुर राक्षस का वध भी किया था जिसके कारण इनका एक नाम महिषासुर मर्दिनी भी है.
इसके लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद मां कत्यायनी देवी का ध्यान करें. उसके बाद कलश और सभी देवी-देवताओं की पूजा करनी चाहिए. उसकी बाद कात्यायनी देवी की पूजा शहद के भोग के साथ करें.
इसके बाद ऊं देवी मां कात्यायन्यै नम: का जाप करते हुए उन पर फूल अर्पित करें. मां की पूजा के बाद ब्रह्मा और विष्णु जी की पूजा अवश्य करें.