मकोआ: कोलंबियाई शहर मकोआ में आज भारी बारिश के बाद हुए भूसख्लन हादसे में कम से कम 112 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.हादसे के बाद से इलाके में भारी सुरक्षाबल और राहत और बचावकर्मियों की टीम पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि कई घंटों की भारी बारिश के बाद कई नदियों में उफान आ गया जिससे शहर की सड़कों तक पानी भर गया और पानी का बहाव कई घरों को बहाकर ले लगा.
ये भी कहा जा रहा है कि भारी बारिश की चेतावनी करीब 17 घंटे पहले ही दे दी गई थी. फिलहाल बताया जा रहा है कि घटना के बाद से अस्पताल के बाहर मरीजों की भीड़ लगती जा रही है और मरीजों की संख्या के अनुपात में डॉक्टर कम पड़ रहे हैं लिहाजा और डॉक्टरों की टीम को बुलाया जा रहा है.