नई दिल्ली : दिल्ली में आगामी नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन शुरू हो गया जिसकी अंतिम तारीख 3 अप्रैल है, राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम तारीख वाले दिन नामांकन के समय को बढ़ा दिया है.
नामांकिन के समय को बढ़ा कर 6 बजे तक कर दिया गया है, बता दें की नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अप्रैल है. एमसीडी चुनाव में उम्मीदवारों को 5 लाख 75 हजार रुपए ही खर्च करने की सीमा दी गई है.
उम्मीदवार 3 तारीख को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें की जो भी उम्मीदवार शाम 5.55 तक आरओ ऑफिस में प्रवेश कर जाता है वह नामांकन करने के लिए योग्य होगा.
चुनाव में पहली बार हिस्सा लेगे AAP
बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ भी एमसीडी चुनाव में दस्तक दे रही है. ‘आप’ पहली बार एमसीडी चुनाव का हिस्सा होगी.
इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी एमसीडी चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रही है, ‘आप’ के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी चुनाव कदम रखने जा रही है. यह पार्ची अपने उम्मीदवार ऐसे जगह से खड़े कर रही हैं जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों की आबादी सबसे अच्छी है.