मुंबई: नोटबंदी पर बनी फिल्म ‘शून्यता’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने 6 कट के बाद UA सर्टिफिकेट दे दिया गया है. इसके साथ ही फिल्म के निर्देशक घोष से बोर्ड ने कहा है कि वह फिल्म में नोटबंदी का विरोध करने वाले डायलॉग को डिलीट या फिर म्यूट कर दें.
वहीं फिल्म निर्देशक शुवेंदू घोष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि CBFC ने उनकी फिल्म में 6 सीन हटाने की सिफारिश की है. वह इसका पूरी तरह पालन करेंगे. सेंसर बोर्ड ने जिन दृश्यों को हटाने का सुझाव दिया है. उनमें अहम चरित्रों की नोटबंदी के प्रभावों पर अंतिम संस्कार, बड़ी मछलियों जैसी टिप्पणियां और एक मां-बेटी के बीच की कुछ टिप्पणियां की गई है.
CBFC के प्रवक्ता ने बताया कि सीबीएफसी के अध्यक्ष ने इस मामले पर फैसला लिया है. जांच समिति की सिफारिशों के मुताबिक फिलहाल फिल्म को पास कर दिया गया है. फिल्म निर्माताओं ने कहा कि अब पोस्टर का डिजाइन, पोस्ट प्रोडक्शन का काम नए तरीके से किया जाएगा और उसके अनुसार फिल्म रिलीज की जा सकती है.