2 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर पीएम, हुर्रियत ने किया बंद का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को एक दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री शाम को उधमपुर पहुंचेंगे. जहां से पीएम जम्मू में नशीरी-चनैनी सुरंग का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम उधमपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement
2 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर पीएम, हुर्रियत ने किया बंद का ऐलान

Admin

  • April 1, 2017 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को एक दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री शाम को उधमपुर पहुंचेंगे. जहां से पीएम जम्मू में नशीरी-चनैनी सुरंग का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम उधमपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के विरोध में हुर्रियत ने एक दिन के कश्मीर बंद का ऐलान किया है. हुर्रियत के बंद को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
 
 
पीएम मोदी के कार्यक्रम के अनुसार पीएम 2:10 पर उधमपुर एयरवेज स्टेशन पर लैंड करेंगे. वही से पीएम हेलीकॉप्टर के माध्यम से चनैनी जाएंगे. चनैनी में प्रधानमंत्री एशिया की सबसे लंबी रोड टनल, चनैनी-नाशरी रोड टनल को देश के नाम समर्पित करेंगे.  इसके बाद प्रधानमंत्री वापस हेलीकॉप्टर से उधमपुर उधमपुर के बटल क्षेत्र में पहुंचेंगे. जहां वह एक पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे. 
 
शाम 5:30 पर प्रधानमंत्री उधमपुर एयरवेज स्टेशन से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं. टनल की साइट पर सुरक्षा का पूरा कंट्रोल एसपीजी के पास रहेगा. जबकि बाहरी सुरक्षा जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के हवाले रहेगी. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए बीएसएफ को पूरी तरह से सतर्क किया गया है, ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के आसपास या फिर उनकी मौजूदगी में किसी तरह की कोई आतंकी वारदात या गड़बड़ी नहीं हो. 
 
वहीं प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है, इस हमले में 3 जवान जख्मी हो गये हैं. ये हमला परीमपोरा-पंथाचौक बाइपास से होकर गुजर रहे सेना के काफिले पर हुआ. 

Tags

Advertisement