पर्रिकर के ‘थैंक्यू’ कहने पर दिग्विजय ने किया पलटवार, कहा- आप सत्ता के भूखे हो, शर्म करो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर उनके 'थैंक्यू' वाले बयान को लेकर जोरदार हमला किया है. दिग्विजय सिंह ने पर्रिकर पर पलटवार करते हुए उन्हें सत्ता का भूखा करार दे दिया है.

Advertisement
पर्रिकर के ‘थैंक्यू’ कहने पर दिग्विजय ने किया पलटवार, कहा- आप सत्ता के भूखे हो, शर्म करो

Admin

  • April 1, 2017 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर उनके ‘थैंक्यू’ वाले बयान को लेकर जोरदार हमला किया है. दिग्विजय सिंह ने पर्रिकर पर पलटवार करते हुए उन्हें सत्ता का भूखा करार दे दिया है.
 
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘मनोहर पर्रिकर जी आपने गोवा की जनता के साथ धोखा किया है, उनसे माफी मांगिए. आप सत्ता के भूखे हैं, इस बात पर तो शर्म आती है.’ 
 
उन्होंने नितिन गडकरी पर भी जोरदार निशाना साधते हुए कहा, ‘पर्रिकर को मुझे ध्नयवाद नहीं बोलना चाहिए, उन्हें नितिन गडकरी को धन्यवाद कहना चाहिए, जो 12 मार्च की सुबह से ही विधायकों की आक्रामक शॉपिंग करने में जुट गए थे.’
 
दिग्विजय सिंह ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा पर भी हमला किया, उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पर्रिकर को गोवा की राज्यपाल को भी थैंक्यू कहना चाहिए जिन्होंने संविधान सरकारिया आयोग के दिशानिर्देश और सुप्रीम कोर्ट के फैसले और गोवा की जनता के आदेश का उल्लंघन किया.’
 
बता दें कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां कांग्रेस ने गोवा में बीजेपी के सरकार बनाने का विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन पर्रिकर ने उलटा कांग्रेस और दिग्विजय सिंह को ही थैंक्यू कह डाला. पर्रिकर ने कहा कि दिग्विजय सिंह की वजह से ही बीजेपी गोवा में सरकार बनाने में सफल हो सकी, इसलिए थैंक्यू.

Tags

Advertisement