मोदी सरकार का ऑपरेशन ब्लैकमनी शुरू, 300 से ज्यादा फर्जी कंपनियों पर ED की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद ऑपरेशन ब्लैकमनी शुरू कर दिया है. शनिवार को ईडी ने देशभर में एक साथ तीन सौ से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई. खासकर मुंबई, दिल्ली, भुवनेश्वर, चेन्नई, बंगलुरु और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में ईडी की टीम छापेमारी कर रही हैं.

Advertisement
मोदी सरकार का ऑपरेशन ब्लैकमनी शुरू, 300 से ज्यादा फर्जी कंपनियों पर ED की छापेमारी

Admin

  • April 1, 2017 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद ऑपरेशन ब्लैकमनी शुरू कर दिया है. शनिवार को ईडी ने देशभर में  एक साथ तीन सौ से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई. खासकर मुंबई, दिल्ली, भुवनेश्वर, चेन्नई, बंगलुरु और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में ईडी की टीम छापेमारी कर रही हैं.
 
 
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ईडी ने छापेमारी में विश्वज्योति रीयल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद और अन्य कंपनियों की 3.04 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. इन पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की गई है. दरअसल, नोटबंदी के दौरान कालेधन को खपाने के लिए फर्जी कंपनियां बनाई गईं थीं. अधिकारियों को संदेह है कि इन कंपनियों के जरिए कालेधन को विदेश में ठिकाने लगाया गया है.
 
 
सूत्रों के मुताबिक ईडी ने 16 राज्यों के करीब 300 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है. इनमें दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ, बेंगलूरु, पटना, कोलकाता, ओडिशा, चेन्नई, कोच्चि और हैदराबाद जैसे शहरों में ईडी की टीम एक साथ कार्रवाई कर रही है. इन्ही दोनों तरीकों (एंट्री आपरेटर और शैल कंपनियों) के जरिए काले को सफेद करने का खेल होता है.
 
 
रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबित अब तक के छापे के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. कागजों में कई सौ करोड़ के लेनदेन के अहम सबूत भी मिले हैं. मिले सबूतों से साफ हुआ है कि देश के बड़े-बड़े नेता और बिजनेसमैन भी इस खेल में शामिल हो सकते हैं.
 
 
बता दें कि ईडी के डायरेक्टर कर्नल सिंह पहले ही कह चुके हैं कि एंट्री ऑपरेटर और शेल कंपनियां काले धन को सफेद करने में अहम रोल अदा कर रही हैं. कालेधन रखने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Tags

Advertisement